(Atal Pension Yojana [APY] Chart) अटल पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन व अकाउंट स्टेटस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल पेंशन योजना, क्या है, लाभ, निवेश, प्रीमियम राशी, चार्ट, कैलकुलेटर, ऑनलाइन अप्लाई, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, ऑफिसियल वेबसाइट, हेल्पलाइन, टोल फ्री नंबर, सूची, कैसे चेक करें (Atal Pension Yojana in Hindi) (Kya hai, Premium APY Chart, Premium Amount, Calculator, Claim form, Closure Form, Application Form, Helpline, Toll Free Number, Online Apply, Login, Post Office, Age Limit, )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की, जो एक बहुत बड़ी योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी बुजुर्गों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन पाने में सक्षम बनाना था। 60 वर्ष के बाद, योजना 1000 से 5000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन देती है। चलिए अटल पेंशन योजना के नियमों, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट, एपीवाई प्रीमियम चार्ट और हेल्पलाइन नंबरों आदि से जुड़ी सभी जानकारी।

अटल पेंशन योजना 2023 (Atal Pension Yojana [APY] in Hindi)

Table of Contents

नामअटल पेंशन योजना (APY)
कब लांच हुई1 जून 2015
किसने लांच कीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी
विभागपेंशन फण्ड रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए)
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रों के सभी श्रमिक
उद्देश्य60 साल की उम्र के बाद पेंशन देना
टोल फ्री नंबर1800-180-1111 या 1800-889-1030

अटल पेंशन योजना क्या है (What is Atal Pension Yojana)

अटल पेंशन योजना (APY) एक पेंशन बीमा योजना है, जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के सभी नागरिकों के लिए है। APY को नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा प्रशासित किया जाता है। जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद वृद्ध लोगों को अटल पेंशन योजना में 1000 रुपए से ₹5000 तक की पेंशन मिलेगी। व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार पेंशन चुन सकते हैं। अगर वह चाहता है कि उसे हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिले तो उसे उस राशि के अनुसार प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम भरने का चुनाव भी व्यक्ति स्वयं कर सकता है. प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक रूप में भरा जा सकता है। 18 वर्ष से 40 वर्ष के लोग आवेदन कर अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं।अगर 60 वर्ष के पश्चात उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन राशि उस व्यक्ति के नॉमिनी को मिलेगी। अगर व्यक्ति पेंशन नहीं लेता, तो वह एक बार में कॉरपस अमाउंट भी ले सकता है।

अटल पेंशन योजना ताज़ा खबर 2023 (Atal Pension Yojana Latest News)

प्रधानमंत्री की अटल पेंशन योजना, जो हाल ही में शुरू की गई थी, जिसके 8 साल पूरे हो चुके हैं, अब भी उतनी ही सफल है। आपको बता दें कि इस योजना में केवल 210 रूपये से लेकर 1,454 रूपये का निवेश करना होता है, और 60 साल की उम्र पार करने पर लाभार्थी को 1,000 से 5,000 रूपये प्रति महीने की पेंशन मिलती है।

अटल पेंशन योजना पात्रता सूची / योग्यता (APY Eligibility)

  • अटल पेंशन योजना का लाभ सिर्फ भारत के मूलनिवासी को ही दिया जाएगा। जो कोई भी व्यक्ति भारत का नागरिक है भाई इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • अटल पेंशन योजना के लिए कुछ आयु के नियम तय किए गए हैं। शर्त के अनुसार योजना में सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते है जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में है। 18 से कम या 40 से अधिक उम्र के व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
  • पेंशन राशि को मासिक 1000 रु. 2000 रु. 3000 रु. 4000 रु. और 5000 रु. के रूप में चुना जा सकता
  • अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष होने के पश्चात व्यक्ति के बैंक अकाउंट में सीधे पेंशन की राशि सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी इसके साथ ही हर वर्ष प्रीमियम भी बैंक अकाउंट से ही डायरेक्ट काटा जाएगा। अतः योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी के पास खुद के नाम का बैंक खाता हूं।
  • अटल पेंशन योजना में किए गए योगदान राशि आयकर धारा 80CCD के तहत टैक्स छूट के लिए योग्य हैं

अटल पेंशन योजना के आवेदन से जुड़ी शर्तें (Important Points)

1. अटल पेंशन योजना का शुभारंभ 1 जून 2015 को किया गया था। इसकी घोषणा के समय ही शर्त रखी गई थी कि व्यक्ति को 1 जून 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा ताकि उसे विशेष लाभ मिल सके। इस लाभ के अनुसार, जितना राशि व्यक्ति जमा करेगा, उसी राशि को सरकार भी जमा करेगी। हालांकि, यह विशेष लाभ निम्नलिखित व्यक्तियों को नहीं प्रदान किया जाएगा।

  • जो टैक्स भरते हैं
  • अन्य किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं
  • सरकारी कर्मचारी जो भविष्य निधि में शामिल है
  • कोयला खदान वाले जो भविष्य निधि में शामिल है
  • असम चाय बागान में काम करने वाले जो भविष्य निधि में शामिल है
  • नाविक जो भविष्य निधि में शामिल हैं
  • जम्मू कश्मीर के कर्मचारी जो भविष्य निधि में शामिल है।

2. योजना का फॉर्म भरते समय लाभार्थी को इस बात का ध्यान देना होगा कि उसे अपना नॉमिनी भरना अनिवार्य है। लाभार्थी अपने पति पत्नी का नाम नॉमिनी में नहीं लिख सकते हैं क्योंकि वे डिफॉल्ट नॉमिनी माने जाते हैं. पति पत्नी के अलावा आप किसी और का नाम नॉमिनी में लिखें।

3. एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही अटल पेंशन खाता हो सकता है।

4. एक बार अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी कभी भी पेंशन राशि या प्रीमियम मोड को बदल सकता है।

5. लाभार्थी को हर साल मैसेज द्वारा स्टेटमेंट दिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना के नियम शर्ते (Atal Pension Yojana Rule)

पेंशन की राशि क्या होगी

लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार पेंशन राशि का चुनाव कर सकता है. सरकार ने ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन राशि निश्चित की है। लाभार्थी जितनी पेंशन राशि का चुनाव करेगा उसी के अनुसार उसे उसका प्रीमियम भरना होगा। अगर कोई उपभोक्ता पेंशन राशि में बदलाव करना चाहता है तो वह नियम के अनुसार ऐसा कर सकता है लेकिन 1 साल में केवल एक ही बार वह यह बदलाव कर सकता है, जिसके लिए उसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।APY योजना के लाभ के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम 20 वर्षों तक योगदान करना होगा

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले अन्य लाभ

  • लाभार्थी जो भी अमाउंट जमा करता है सरकार उस अमाउंट को कई जगह निवेश करती हैं. अगर उस निवेश में उन्हें लाभ होता है तो उसका कुछ हिस्सा लाभार्थी को भी दिया जाता है लेकिन अगर निवेश में नुकसान होता है तो उसका पूरा खर्च सरकार द्वारा ही उठाया जाता है।
  • अटल पेंशन योजना के नियम शर्त के अनुसार लाभार्थी प्रीमियम अमाउंट के अंतर्गत जो भी राशि जमा करता है. अगर सरकार उसे निवेश कर कर लाभ उठाती है तो सरकार ग्राहक को वर्तमान दर के मुताबिक टैक्स में छूट भी देती है।

अटल पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें (Application Form)

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप बैंक से इस योजना का फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की गई है। अगर आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना का खाता कैसे खोला जा सकता है (How to Open Account)

  • अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में खाता होना आवश्यक है।
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस आप दोनों में से किसी भी जगह में अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं।
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस पर आपको अटल पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से ध्यानपूर्वक भरे और जमा करें।
  • अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर प्रदान करें।
  • अटल पेंशन योजना में आधार कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर आप यह जानकारी देते हैं तो आप अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • अकाउंट खोलने के समय आपकी पहली योगदान राशि आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट से काट ली जाएगा।
  • फॉर्म भरने के बाद अधिकारियों द्वारा लाभार्थी को PRAN नंबर दिया जाएगा जिसे रेफरेंस नंबर भी कहते हैं। इस नंबर के द्वारा योजना से जुड़े सभी कार्य जैसे क्लेम फॉर्म भरना प्रीमियम भरना अकाउंट बंद करवाना आदि से जुड़े कार्य आसानी से हो सकते हैं।

अटल पेंशन योजना जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • अगर आपके पास पहले से कोई बैंक खाता नहीं है तो अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको बैंक में खाता खुलवाना होगा। किसी भी बैंक में जब नया खाता ओपन होता है तो उस समय लगने वाले सभी दस्तावेज आपको यहां लगेंगे।
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड (अनिवार्य नहीं है)

अटल पेंशन योजना प्रीमियम संबंधी नियम (Premium Rule)

  • अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को कम से कम 20 वर्ष तक प्रीमियम राशि भरनी होगी इससे कम प्रीमियम वाले व्यक्ति मान्य नहीं माने जाएंगे।
  • अगर कोई व्यक्ति Atal Pension Yojana (APY), के तहत 40 वर्ष की आयु में आवेदन करता है तो उसे अगले 20 वर्ष मतलब 60 वर्ष की आयु तक प्रीमियम राशि भरनी होगी।
  • अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु में Atal Pension Yojana में आवेदन करता है तो उसे 42 वर्ष तक प्रीमियम राशि भरनी होगी।
  • 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों के लिए प्रीमियम राशि अलग अलग होगी जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।

अटल पेंशन योजना में प्रीमियम मोड क्या है (Premium Mode)

अटल पेंशन योजना में आप कई तरह से प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं। आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं। लाभार्थी को सिर्फ अपने बैंक खाते में प्रीमियम राशि भरनी होगी, जिससे डायरेक्ट प्रीमियम काट लिया जाएगा। आप प्रीमियम मोड़ को अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं और कभी भी इसे बदल सकते हैं।

APY फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

Atal Pension Yojana के लिए Accounts खोलने का फॉर्म आसानी से योजना से जुडे़ नज़दीकी बैंक शाखा से ऑफलाइन प्राप्त किया जा सकता है। हालाँकि, APY आवेदन फॉर्म विभिन्न वेबसाइटों जैसे पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की आधिकारिक वेबसाइट से भी मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से, अटल पेंशन योजना सदस्यता फॉर्म विभिन्न बैंकिंग वेबसाइटों पर ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसमें भारत के अधिकांश प्रमुख बैंक (निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के) भी शामिल हैं।

APY फॉर्म उदाहरण

निम्नलिखित अटल पेंशन योजना फॉर्म का उदाहरण है जो PFRDA वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड के रूप में उपलब्ध है:

APY आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित प्रमुख भाग शामिल हैं जिन्हें आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सही ढंग से भरना आवश्यक होगा:

  • भाग 1- बैंक जानकारी, जैसे बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम और शाखा की जानकारी
  • भाग 2- व्यक्तिगत जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, वैवाहिक स्थिति, पति या पत्नी का नाम, नामांकित व्यक्ति का नाम, ग्राहक के साथ नामित व्यक्ति का संबंध, ग्राहक की आयु और मोबाइल नंबर। आधार कार्ड पति / पत्नी और नॉमिनी की जानकारी
  • भाग 3- पेंशन जानकारी प्रदान की जाएगी जैसे चयनित पेंशन राशि – 1000 रु. / 2000 रु. / 3000 रु. / 4000 रु. / 5000 रु.
  • बैंक मासिक योगदान राशि कैलकुलेट करेगा और बैंक द्वारा मासिक योगदान राशि भरी जाएगी
  • नॉमिनी व्यक्ति के नाबालिग होने पर अतिरिक्त जानकारी आवश्यक हैं -, जन्म तिथि, अभिभावक का नाम और महत्वपूर्ण जानकारी का उत्तर जैसे ‘क्या नाबालिग अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभार्थी है? ’और क्या नाबालिग एक टैक्स पेयर है?’

यदि APY आवेदक के पास बैंक खाता नहीं है, जिसके माध्यम से वे आवेदन कर रहे हैं, तो उन्हें एक बैंक खाता खोलना होगा। एक बार जब बैंक खाता खुल जाता है, तो शेष प्रक्रिया मौजूदा बैंक खाताधारकों के लिए समान होती है।

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर एवं प्रीमियम चार्ट (Calculator and Premium Chart)

1000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

नीचे दिए गए चार्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर हजार रुपए पेंशन के लिए आप आवेदन करते हैं तो 18 वर्ष से 40 वर्ग की उम्र के अनुसार, हर महीने 3 महीने 6 महीने एवं साल भर में आपको कितना प्रीमियम अमाउंट भरना होगा।

उम्रसमयमासिकत्रेमासिकअर्धवार्षिकवार्षिक
184242125248496
204050149295590
253576226449898
30301163466851370
352518153910682136
402029187617173434

2000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

नीचे आपको बताया गया है कि 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र में अगर आप अटल पेंशन योजना में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने या 3 महीने या 6 महीने या साल भर में कितना प्रीमियम अमाउंट बैंक में जमा करना होगा।

उम्रसमयमासिकत्रेमासिकअर्धवार्षिकवार्षिक
184284250496992
204O1002985901180
25351514508911782
303021368813632726
3525362107921634326
4020582173434356870

3000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

उम्रसमयमासिकत्रेमासिकअर्धवार्षिक
1842126376744
2040150447885
25352266741334
303034710342048
352554316183205
402087326025152

4000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

उम्रसमयमासिकत्रेमासिकअर्धवार्षिकवार्षिक
18421685109911982
204019859011692388
253530189717763552
3030462137727275454
3525722215242618534
402011643469686913,738

5000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

उम्रसमयमासिकत्रेमासिकअर्धवार्षिकवार्षिक
184221062612392478
204024873914642928
2535376112122194438
3030577172034056810
35259022688532310,646
402014544333858117,162

APY के नॉमिनी और लाभार्थियों के फण्ड की वापसी

अटल पेंशन योजना ग्राहक की मृत्यु के मामले में, ग्राहक के नॉमिनी या लाभार्थी को ग्राहक द्वारा चुने गए मासिक पेंशन राशि के आधार पर निम्नलिखित भुगतान प्राप्त होगा:

मासिक पेंशन राशि (₹ में)ग्राहक के नॉमिनी को (₹ में) फण्ड की वापसी
1000170,000
2000340,000
3000510,000
4000680,000
5000850,000

अटल पेंशन योजना के तहत पेनल्टी (Penalty)

अगर कोई लाभार्थी योजना के तहत नियमित समय में प्रीमियम अमाउंट नहीं भरता है तो उसे कुछ पेनाल्टी भरनी होगी जो कि निम्नानुसार है

  • यदि कोई व्यक्ति प्रतिमाह 100 रुपये का प्रीमियम भरता है, तो उसे ₹1 देरी के लिए देना होगा।
  • यदि किसी व्यक्ति का प्रीमियम ₹101 से ₹500 के बीच है, तो उसे ₹2 देना होगा।
  • यदि प्रीमियम ₹501 से ₹1000 के बीच है तो देरी के लिए ₹5 देना होगा।
  • यदि प्रीमियम राशि हजार रुपए से अधिक है तो उसे ₹10 देरी के लिए देना होगा।
  • योजना की शर्त के अनुसार ब्याज या किसी भी तरह के दंड की राशि उपभोक्ता के पेंशन कॉपर से से काटी जा सकती है।

अटल पेंशन खाता कब बंद हो सकता है (When Can the APY Account be Closed)

  • यदि कोई उपभोक्ता योजना के लिए निर्धारित प्रीमियम राशि को लगातार छह महीने तक नहीं जमा करता है, तो उसके खाते को फ्रोजन कर दिया जाएगा।
  • योजना की शर्त के अनुसार, ग्राहक का खाता निष्क्रिय हो जाएगा अगर वह लगातार छह महीने तक प्रीमियम भुगतान नहीं करता है।
  • अगर प्रीमियम का भुगतान 24 महीने मतलब 2 साल तक नहीं किया गया, तो उस व्यक्ति का खाता बंद हो जाएगा।

अटल पेंशन योजना विड्रोल नियम (APY Withdraw Rule)

60 वर्ष की आयु के बाद अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि मिलती है, लेकिन कुछ विषम परिस्थिति में तब तक जमा की गई राशि को वापस ले लिया जा सकता है, जो निम्नानुसार है:

  • 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद योजना की शर्ट के अनुसार 60 वर्ष की उम्र हो जाने के बाद व्यक्ति को पेंशन मिलने लगेगी लेकिन अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन डिफॉल्ट नॉमिनी पति-पत्नी को मिलती है अगर डिफॉल्ट नॉमिनी की भी मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति द्वारा बनाया गया नॉमिनी आवेदन कर जमा राशि प्राप्त कर सकता है।
  • 60 वर्ष के बाद ग्राहक की मृत्यु होने पर – अगर 60 साल की उम्र के बाद उपभोक्ता की मृत्यु होती है तो डिफॉल्ट नॉमिनी को पेंशन मिलती है। डिफॉल्ट नॉमिनी चाहे तो तब तक की जमा राशि प्राप्त कर अकाउंट बंद कर सकता है। अगर डिफॉल्टर नॉमिनी की भी मृत्यु हो जाती है तो दूसरे नॉमिनी को पेंशन नहीं मिलेगी। वह नॉमिनी क्लेम कर जमा राशि प्राप्त कर सकता है।
  • 60 वर्ष के पहले मृत्यु होने पर – अगर किसी उपभोक्ता की 60 वर्ष के पहले मृत्यु हो जाती है तो आगे पेंशन को जारी रखना है या नहीं इसका निर्णय डिफॉल्ट नॉमिनी का होता है। अगर डिफॉल्ट नॉमिनी चाहे तो बची हुई प्रीमियम राशि को भरकर 60 वर्ष के पश्चात पेंशन प्राप्त कर सकता है और अगर वह प्रीमियम राशि नहीं भरना चाहता है तो तब तक जमा की गई राशि के लिए क्लेम कर खाता बंद भी करवा सकता है।

अटल पेंशन खाता बंद करने के नियम (Account Closure Rule)

यदि कोई ग्राहक 60 वर्ष की उम्र से पहले अपना अटल पेंशन खाता बंद करना चाहता है, तो यह सिर्फ एक ही परिस्थिति में हो सकता है जब उपभोक्ता किसी गंभीर जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो तो वह जमा राशि के लिए क्लेम कर खाता बंद करवा सकता है।

अटल पेंशन विड्रावल फॉर्म (APY Withdrawal Form)

अकाउंट बनाते समय अभी लाभार्थी को एक प्रान नंबर दिया जाता हैं. उसके जरिये ही विड्रावल फॉर्म भरे जाते हैं । इस फॉर्म को भरकर आप अटल पेंशन विड्रावल की सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

अटल पेंशन क्लैम फॉर्म (APY Claim Form)

अगर ग्राहक की मृत्यु 60 वर्ष के पहले हो जाती हैं तो उस केस में वह तब तक की जमा राशी के लिए क्लेम कर सकता है. इसके लिए इस फॉर्म को भरें.

अटल पेंशन अकाउंट क्लोसर फॉर्म (Account Closure Form)

Account Closure Form 1

Account Closure Form 2

अटल पेंशन योजना के अकाउंट स्टेटमेंट जानकारी ऑनलाइन जाने

यदि आप पहले ही अटल पेंशन योजना के लिए सदस्यता ले चुके हैं और आपके पास एक वैध PRAN है, तो आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट को आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि आपका अटल पेंशन योजना अकाउंट NSDL CRA के साथ रजिस्टर्ड है, तो आप अपने अटल पेंशन योजना अकाउंट स्टेटमेंट को NSDL की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

यदि आप अपने अटल पेंशन योजना ऑनलाइन स्टेटमेंट जानने के लिए अपने PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको ऑनलाइन अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट जानने के लिए अटल पेंशन योजना के साथ रजिस्टर्ड अपने अकाउंट नंबर की आवश्यकता है। अन्यथा, आपको अपना अटल पेंशन योजना अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन जानने के लिए अटल पेंशन योजना रिकॉर्ड के अनुसार सब्सक्राइबर नाम, बैंक अकाउंट नंबर और जन्म तिथि प्रदान करनी होगी। वैकल्पिक रूप से, आप समय-समय पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल में अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं ताकि आप अपने अटल पेंशन योजना अकाउंट के बैलेंस को आसानी से ट्रैक कर सकें।

कॉर्पस राशि क्या है (What is Corpus Amount)

जब लाभार्थी और उसके डिफॉल्ट नॉमिनी दोनों की मृत्यु हो जाती है, तो अटल पेंशन योजना की शर्तों के अनुसार नॉमिनी को कॉपर अमाउंट दिया जाता है। इसके अलावा, अगर लाभार्थी मर जाएगा और डिफॉल्ट नॉमिनी अटल पेंशन खाता जारी नहीं रखना चाहेगा, तो वह कॉपर अमाउंट लेकर योजना को समाप्त कर सकता है। कॉपर अमाउंट लाभार्थी द्वारा जमा की गई राशि और सरकार द्वारा दिया गया योगदान और उस पर मिलने वाला ब्याज को शामिल करता है। इन सभी को मिलाकर कॉमर्स रकम मिलती है। कॉपर अमाउंट पेंशन अमाउंट पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी लाभार्थी ने ₹1000 का पेंशन चुना है, तो उसका कॉपर अमाउंट कम होगा, जबकि ₹5000 वाले व्यक्ति का कॉपर अमाउंट अधिक होगा। जिस व्यक्ति को पेंशन का ₹5000 मिलेगा, उसका कॉर्पस अमाउंट 8.5 लाख है।

अटल पेंशन योजना बैंक लिस्ट (Bank List)

देश के किसी भी बैंक एवं पोस्ट ऑफिस मैं जाकर आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा इन बैंक और पोस्ट ऑफिस को प्रति पेंशन योजना ग्राहक पर ₹120 इंसेंटिव दिया जाता है।

अटल पेंशन योजना की शिकायत कैसे करें (How to Complain APY)

आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए है या किसी भी तरह की कोई शिकायत करनी है तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1111 या 1800-889-1030 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
विड्रावल फॉर्मयहां क्लिक करें
क्लेम फॉर्मयहां क्लिक करें
क्लोज़र फॉर्मयहां क्लिक करें

संबंधित सवाल (FAQs)

Q1. APY से हमें कितने साल पेंशन मिलेगी?

Ans: अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। जब तक आप जिन्दा हो तब तक

Q2. क्या हम अटल पेंशन योजना से राशि निकाल सकते हैं?

Ans: जी हां अगर आप अटल पेंशन योजना का पैसा बीच में निकालना चाहते हैं तो आप अटल पेंशन योजना अकाउंट बंद करवा कर अपना पैसा निकाल सकते है

Q3. क्या अटल पेंशन योजना में निवेश के कोई टैक्स लाभ हैं?

Ans: हां, पेंशन योजना आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 80CCD के तहत टैक्स छूट लाभ प्रदान करती है।

Q4. मेरे पास बैंक अकाउंट नहीं है। क्या मुझे APY के लिए बैंक अकाउंट की आवश्यकता है?

Ans: हां। यदि आप पेंशन पेंशन योजना के तहत पेंशन के लिए सदस्यता लेना चाहते हैं तो बैंक अकाउंट अनिवार्य है।

Q5. अटल पेंशन योजना में क्या लाभ होता है?

Ans: अटल पेंशन योजना की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यह स्कीम निवेशक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को भी लाभ पहुंचाती रहेगी. अटल पेंशन योजना में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट (Tax Benefits) की भी सुविधा है.

Leave a Comment