[APAAR ID] वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड क्या है 2023, रजिस्ट्रेशन (One Nation One Student ID Card)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[Apaar ID] वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड क्या है 2023, रजिस्ट्रेशन, अपार आईडी (One Nation One Student ID Card) (Kya hai, Apaar ID, Registration Online, Download, Benefit, How to Get)

विद्यार्थियों से संबंधित रिकॉर्ड सरलता से किसी भी जगह बैठे हुए प्राप्त किया जा सके, इसके लिए सरकार के द्वारा एक इंपॉर्टेंट आईडी का निर्माण करवाने की अनाउंसमेंट हाल ही में कर दी गई है। सरकार के द्वारा इस आईडी को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी का नाम दिया गया है, जिसे विद्यार्थी आसानी से बनवा सकते हैं। इस आईडी में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण जानकारी स्टोर रहेगी। चलिए इस पेज के माध्यम से विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं कि आखिर वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी क्या है और वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कैसे काम करेगी।

अपार आईडी कार्ड की जानकारी | Apaar ID Card Overview

योजना का नामवन नेशन वन स्टूडेंट आईडी
कार्ड का नामअपार आईडी कार्ड (APAAR ID Card)
उद्देश्यप्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के हर छात्र के लिए ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR)’ नामक ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी बनाना।
लाभार्थीदेश के सभी छात्र, छात्राएं
लाभसभी शैक्षणिक जानकारी के लिए एक कार्ड
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन पोर्टल से
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.abc.gov.in/

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी क्या है (One Nation One Student ID)

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी को एजुकेशन सिस्टम रजिस्ट्री अथवा एडुलाकर भी कह सकते हैं। साल 2020 की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत देश में इसे अपनाया गया है। इस आईडी में टोटल 12 अंक होंगे। जिस किसी भी विद्यार्थी को यह आईडी जारी की जाएगी, उसके 12 अंक दूसरे विद्यार्थी के 12 अंक से बिल्कुल ही अलग होंगे। यह एक ऐसा कार्ड होगा, जिसमें विद्यार्थियों के एजुकेशन की हिस्ट्री और उनकी अचीवमेंट की जानकारियां मौजूद रहेगी। इस आईडी को अपार योजना अर्थात ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री के अंतर्गत जारी करने का काम किया जाएगा। यदि किसी स्टूडेंट के द्वारा इस कार्ड को बनवा लिया जाता है, तो वह लाइफटाइम कार्ड के मिलने वाले बेनिफिट को प्राप्त करता रहेगा। इस आईडी का निर्माण विद्यार्थियों के माता-पिता की परमिशन मिलने के बाद स्कूल के द्वारा या यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाएगा।

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी क्या है (Apaar ID)

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) एक राष्ट्रीय डेटाबेस है जो भारत में सभी छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को संग्रहीत करेगा।

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- APAAR (वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी) एक एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या ‘एडुलॉकर’ है. इसके तहत सभी छात्रों का एक 12 अंकों का एक यूनिक कोड होगा. यह नंबर छात्र के आधार नंबर से जुड़ा होगा और उसके सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे मार्कशीट, प्रमाण पत्र और पुरस्कार स्टोर करेगा. यह पूरी तरह से आधार कार्ड की तरह होगा, जिस पर छात्रों का यूनिक कोड प्रिंट होगा|

APAAR का उपयोग छात्रों के लिए भारत भर के स्कूलों और कॉलेजों के बीच स्थानांतरण को आसान बनाने, शिक्षा प्रणाली में कागजी कार्रवाई और नौकरशाही को कम करने, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और अन्य वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करना आसान बनाने और धोखाधड़ी और पहचान की चोरी को रोकने के लिए किया जाएगा।

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी का उद्देश्य

योजना के उद्देश्य के बारे में बात करें तो इसका मुख्य उद्देश्य प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन के जितने भी बालक और बालिकाएं हैं उनके लिए एक यूनिक स्टूडेंट आईडी का निर्माण करवाना है, ताकि हर विद्यार्थी के पास उसका खुद का एक अलग ही 12 अंकों का स्टूडेंट आईडी मौजूद हो। इस 12 अंकों के माध्यम से विद्यार्थियों के एजुकेशन की महत्वपूर्ण जानकारी को किसी भी जगह पर एक्सेस किया जा सकेगा।

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कैसे काम करेगी

योजना के अंतर्गत जितने भी विद्यार्थियों को स्टूडेंट आईडी कार्ड जारी किया जाएगा, उन सभी स्टूडेंट के आईडी कार्ड का एक अलग ही यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा। इस कार्ड का इस्तेमाल प्री प्राइमरी से लेकर उच्च स्तर की एजुकेशन तक कर सकेंगे।

विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण डाटा इस कार्ड में मौजूद होंगे और डाटा को देखने के लिए कार्ड पर प्रिंट हुए 12 अंकों के नंबर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कार्ड के द्वारा विद्यार्थियों के रिजल्ट को देखा जा सकेगा, कॉलेज की और स्कूल की जानकारी को प्राप्त किया जा सकेगा और उन्होंने अपने एजुकेशन सफर के दौरान कौन सी उपलब्धियां हासिल की है, इसकी भी जानकारी को आसानी से देखा जा सकेगा।

आसान भाषा में कहे, तो विद्यार्थियों की एजुकेशन से संबंधित जो भी रिकॉर्ड है, वह वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के द्वारा एक्सेस किए जा सकेंगे। संपूर्ण भारत देश के किसी भी राज्य में किसी भी जिले में यह आईडी कार्ड काम करेगा।

(Apaar ID) अपार आईडी कार्ड में कौन-कौन सी इनफार्मेशन होती है

विद्यार्थियों के वर्तमान क्लास की जानकारी से लेकर के उनके पिछले क्लास की जानकारी इस कार्ड में होती है। सरल भाषा में कहा जाए तो स्टूडेंट के पूरे पढ़ाई के सफर की इनफार्मेशन अपार कार्ड में मौजूद होती है। इसके अलावा टीचर का database भी इसमें होते हैं।

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के फायदे (Benefit)

विद्यार्थियों की उपलब्धियां को और उनके एजुकेशन की जर्नी को ट्रैक करने के लिए उपरोक्त आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा।

आईडी नंबर के माध्यम से किसी भी स्टूडेंट के रिजल्ट, अचीवमेंट, ओलंपियाड में रैंकिंग और कौशल ट्रेनिंग जैसी चीजों के रिकॉर्ड को आसानी से जब चाहे तब देख सकेंगे।

यदि कोई विद्यार्थी किसी एक स्कूल से किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेता है, तो वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा और 18 साल की उम्र को पूरा करने के बाद बालक और बालिका का नाम इसी आईडी कार्ड के माध्यम से वोटर लिस्ट में शामिल करवाया जा सकेगा।

इसके साथ ही स्टूडेंट को क्रेडिट स्कोर हासिल होगा, जिसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा और जोब के दौरान मिलेगा।

अपार आईडी कार्ड बनवाने में स्कूलों को उठानी होगी जिम्मेदारी

अपार कार्ड में इनरोलमेंट की जिम्मेदारी स्कूलों को उठानी होगी. वे माता-पिता के कंसेंट से उनके बच्चे का अपार कार्ड बनाएंगे और पैरेंट्स जब भी चाहें अपनी सहमति वापस लेकर इसमें से बच्चे का डेटा हटवा सकते हैं. हालांकि सरकार ने ये आश्वासन दिया है कि ये डेटा कहीं गलत जगह इस्तेमाल नहीं होगा. पर डेटा सेफ्टी को लेकर लोग इसके ऊपर सवाल भी उठा रहे हैं.

APAAR कार्ड की चिंताएँ और चुनौतियाँ

  • डेटा सुरक्षा: कुछ व्यक्ति डेटा सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, विशेष रूप से आधार डेटा उल्लंघनों के बारे में चिंताओं के आलोक में। छात्र डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
  • प्रशासनिक बोझ: स्कूल अधिकारियों ने एपीएआर पंजीकरण प्रक्रिया के कारण आने वाले अतिरिक्त प्रशासनिक बोझ के बारे में चिंता जताई है, खासकर अगर यह छात्रों के लिए लंबित आधार सत्यापन के साथ मेल खाता है। इन चिंताओं को दूर करने के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना आवश्यक है।

APAAR ID आधिकारिक वेबसाइट

अपार आईडी की आधिकारिक वेबसाइट abc.gov.in है। आप वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में ओपन कर सकते हैं और आईडी कार्ड के पीडीएफ को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं या आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

APAAR ID Card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें“APAAR Card Registration

  • सबसे पहले आपको अपरा आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ACADEMIC BANK OF CREDITS, Ministry of Education, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा
  • अब यहां आपको एक QR CODE दिखाई देगा आपको इस कोड को स्कैन करना है
  • स्कैन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी
  • इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं
  • इसके बाद अंत में रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें

APAAR ID Card Pdf Download प्रक्रिया

  • पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको माय अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।
  • अब आपको अपार कार्ड डाउनलोड वाला ऑप्शन मिल जाता है, तो इस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अपार कार्ड आ जाता है, तो यहां पर आपको प्रिंट या डाउनलोड वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके इसे डाउनलोड कर लेना है।
  • इस प्रकार से आप बहुत ही सरलता से अपार आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।

APAAR ID Consent Form Pdf डाउनलोड कैसे करें

अपार आईडी कंसेंट फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें|

Apaar ID के लिए DigiLocker के द्वारा पंजीकरण कैसे करें

  • आप डिजिलॉकर के द्वारा एबीसी अकाउंट को ओपन कर सकते हैं और उसके बाद फोन नंबर का इस्तेमाल करते हुए अपार आईडी कार्ड को सरलता से हासिल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको यूनिवर्सिटी का नाम, एकेडमिक क्वालीफिकेशन और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी को निश्चित जगह में दर्ज कर देना होता है।
  • अब आपको सबसे लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना होता है, जिसके तुरंत बाद अपार आईडी कार्ड जनरेट होना शुरू हो जाता है।

FAQ

Q : वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी से क्या होगा?

Ans : विद्यार्थियों की उपलब्धियां को और उनके एजुकेशन की जानकारी को एक्सेस कर सकेंगे।

Q : वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी को हिंदी में क्या कहा जाएगा?

Ans : एक देश एक विद्यार्थी पहचान

Q : वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी को और क्या कहते हैं?

Ans : अपार आईडी

Q : वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी में कितने अंक होंगे ?

Ans : 12 अंक

Q : क्या पूरे भारत में वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे?

Ans : जी हां!

Leave a Comment